अभी-अभी : सही कह रहा था तेजबहादुर, खराब खाना खाने से 400 जवान बीमार

अभी-अभी : सही कह रहा था तेजबहादुर, खराब खाना खाने से 400 जवान बीमार
Live India 2 Apr. 2017 09:45

New Delhi : केरल में भोजन करने के बाद सीआरपीएफ के कई जवान बीमार हो गए।
पल्लीपुरम में स्थित सीआरपीएफ कैंप में कल खराब खाना खाने के बाद करीब 400 जवानों की तबीयत बिगड़ गई। आशंका है कि भोजन विषाक्तता की वजह से उनकी तबियत खराब हुई।

पुलिस की जानकारी के अनुसार कैंप में भोजन करने के बाद अचानक लगभग सभी जवानों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी जवानों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

तकरीबन 109 जवानों की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण उनको यहां के त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा बीती रात ही अस्पताल पहुंचे और भर्ती जवानों का हालचाल जाना।

Comments

Popular posts from this blog

History of indian army.

How to draw the structure of web page.

5 countries which love india and 5 countries which hate india.