rrb group d exam date 2018 admit card: कल घोषित होंगी 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तिथियां व शहर की डिटेल्स

                                                 

rrb group d exam date 2018 admit card update: कल उन हजारो उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा जिनकी परीक्षा तिथियां व शहर की जानकारी 9 सितंबर को जारी नहीं हुई थी। कल 16 अक्टूबर के बाद का आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का शेड्यूल जारी होगा। पहले इसे 13 सितंबर को जारी होना था। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा की तिथि, शहर व शिफ्ट की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है, उन्हें कल यह सभी जानकारियां मिल जाएंगी। 
गौरतलब है कि 09 सितंबर को सिर्फ उन अभ्यर्थियों (CEN 02 2018, Level 1 Posts) की परीक्षा सिटी, डेट, शिफ्ट की सूचना जारी की गई है जिनकी परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच तय की गई है। यानी 16 अक्टूबर के बाद जिन उम्मीदवारों की परीक्षा होगी, उनकी सही परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की सूचना कल (15 सितंबर, 2018) दी जाएगी। कल शेड्यूल जारी होते ही शेष उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट कौन सी होगी। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

5 countries which love india and 5 countries which hate india.

FIR filed against drunk DU students who chased Smriti Irani's car

अभी अभी: EVM मामले पर चुनाव आयोग सख्त, फिर से हो सकते है...